ENG vs NZ T20 Live: टी20 वर्ल्ड कप 33वां मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तीन मैच में पांच अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड के तीन मैच में तीन अंक हैं। उसे किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा। इंग्लिश टीम हारने पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
England have set a competitive target of 180 for New Zealand 💪#ENGvNZ | 📝: https://t.co/LDryGxkGdJ
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/wGiqb2epBe pic.twitter.com/RTLGm3tJU9
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2022
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया मुश्किल लक्ष्य
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए।
Jos Buttler is leading from the front 🌟#ENGvNZ | 📝: https://t.co/LDryGxle3h
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/wGiqb2eXqM pic.twitter.com/5dZPZdIkTe
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2022
उनके साथी ओपनर एलेक्स हेल्स ने 52 रनों की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा इंग्लैंड को कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। बेन स्टोक्स आठ, हैरी ब्रुक सात और मोईन अली पांच रन बनाकर आउट हुए। सैम करन ने नाबाद छह और डेविड मलान ने नाबाद तीन रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।
Alex Hales brings up his 11th T20I half-century but departs shortly 🔥#ENGvNZ | 📝: https://t.co/LDryGxkGdJ
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/wGiqb2epBe pic.twitter.com/GIrY9MYVlK
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2022
इंग्लैंड की धीमी शुरुआत
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत बहुत धीमी रही। उसने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 21 रन बनाए
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।