टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को सिडनी में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर 7 विकेट पर 168 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जबाव में श्रीलंका की पूरी टीम 102 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 64 गेंद पर 104 रनों की शानदार पारी खेली.
A big win for New Zealand to keep their net run rate soaring 😍#T20WorldCup | #NZvSL | 📝: https://t.co/3GQdDyf5Yz pic.twitter.com/uBrTZPwEq6
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2022
फिलिप्स ने खेली 104 रनों की शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर सिर्फ 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिये. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (104) और डेरिल मिशेल (0) ने 84 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली.
A magnificent 💯
For his knock in #NZvSL, Glenn Phillips is the @aramco POTM 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/Orm8dW1CHS
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2022
श्रीलंका के नौ बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सातवें ओवर तक श्रीलंका ने 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। पाथुम निसांका और धनंजय डी सिल्वा तो खाता भी नहीं खोल सके। कुसल मेंडिस चार रन बनाकर आउट हुए। चरिथ असलंका चार रन और चमिका करुणारत्ने तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने कप्तान दासुन शनाका के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई। राजपक्षे 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में राजपक्षे ने तीन चौके और दो छक्के लगाए।वनिंदु हसरंगा चार रन और महेश तीक्ष्णा शून्य पर आउट हुए। कप्तान दसुन शनाका 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए
ट्रेंट बोल्ट ने झटके चार विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।
Points in the bank! Trent Boult leads the bowling effort with 4-13 at the @scg to defend against @OfficialSLC. Wickets also for Santner, Sodhi, Southee and Ferguson. Card | https://t.co/evB7YxqHcD #T20WorldCup pic.twitter.com/pFnJPFzFK6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 29, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।