T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 25वां मुकाबला मेलबर्न में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था, लेकिन यह बारिश के कारण नहीं हो सका। मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। बता दे कि दोनों टीमों का सुपर-12 में यह तीसरा मैच था। इससे पहले अफगानिस्तान एक मैच हारा है और एक रद्द हुआ है। उसके अब दो मैच रद्द हो चुके हैं ।इससे उसके खाते में तीन मैचों में दो अंक हैं। वहीं, आयरलैंड एक मैच जीता है और एक हारा है।इस मैच के रद्द होने से उसे भी एक अंक मिले हैं। अब उसके तीन मैचों में तीन अंक हैं। मेलबर्न में मौसम साफ होने का नाम नहीं ले रहा था । दोनों टीमें टॉस होने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बारिश और ज्यादा तेज हो गई । और मैच को रद करना पड़ा।
Group 1 clash between Afghanistan and Ireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne 🌧#T20WorldCup | #AFGvIRE pic.twitter.com/Kk4io0UP91
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2022
अधिकांश खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेल पाने से निराश – कप्तान मोहम्मद नबी
मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, ‘अधिकांश खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेल पाने से निराश हैं। राशिद और मैं यहां खेल चुके हैं, लेकिन अन्य लोग नहीं खेल सके। मगर मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा।
The Skipper @MohammadNabi007 ☔
You look awesome while hitting and/or bowling them out of the park, not under an umbrella! 🙂🏏
We hope not to see you like this any time soon! 👍#AfghanAtalan | #T20WorldCup2022 | #SuperCola | #AFGvIRE pic.twitter.com/GBy0m8IkDZ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 28, 2022
हम आगे आने वाले मैचों पर ध्यान लगाएंगे और जीतने की कोशिश करेंगे। इस मैच के लिए हमारी तैयारी अच्छी थी। हमने अपनी गलतियां सुधारी थी और आज उस पर ध्यान देना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने स्कोरबोर्ड पर रन टांगने की योजना बनाई थी ताकि हमारे स्पिनर्स इसका बचाव करते। पहले मैच में हमने अपनी गलती देखी और इससे सीखा। हमने पाकिस्तान-जिंबाब्वे मैच देखा। सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रही हैं। पिछले पांच सालों में मैंने और राशिद ने यहां बिग बैश लीग खेला। हमने अपने टीम के साथियों को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे खेलना है।’
🚨 Not Good News from @MCG! ☹️
Our @T20WorldCup game against @cricketireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne. 🌧️
We take on @OfficialSLC on Tuesday in Brisbane!#AfghanAtalan | #T20WorldCup2022 | #SuperCola | #AFGvIRE pic.twitter.com/aRdDruwWWs
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 28, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद आज भी जीतना चाहते थे -कप्तान एंडी बालबिर्नी
वहीं आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबिर्नी ने कहा, ‘बहुत निराशाजनक। हमने अच्छी क्रिकेट खेली और इस मैच पर ध्यान था। मौसम को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। हमने वेस्टइंडीज के श्रीलंका का सामना करने पर संघर्ष किया। हमने जीतने की कोशिश की। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद आज भी जीतना चाहते थे। अब ब्रिस्बे में मुकाबला है। हम चैंपियंस को परेशान करने की कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हमारे समर्थकों में इजाफा होगा।’
🌧️ MATCH ABANDONED 🌧️
Our clash against Afghanistan has been rained off. We go again against Australia on Monday.#AFGvIRE #T20WorldCup #BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/oQtOpcXD8H
— Cricket Ireland (@cricketireland) October 28, 2022
अफगानिस्तान की टीम इस समय अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर
इससे पहले अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अफगानिस्तान की टीम इस समय अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर है। अफगानिस्तान के दो मैच रद्द हुए, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ। इसी के साथ अफगानिस्तान का मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। अफगानिस्तान को अपने अगले दो मैच श्रीलंका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस समय ग्रुप-1 में शीर्ष पर काबिज है।
दोनो टीमो के प्लेइंग XI