T20 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करते हुए एशिया कप के चैंपियन श्रीलंका को 7 विकेट से हराया । पहले मैच में न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में मार्कस स्टोइनिस के धमाकेदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार जीत दिलाई । श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 158 रन का टारगेट रखा था। ओपनर पथुम निशांका ने 40 और चरित असालंका ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।
The unbeaten 69-run partnership between Aaron Finch and Marcus Stoinis involved a record-breaking feat from the latter as Australia caught up on the net run rate a bit 👊🏻
Details 👇🏻#T20WorldCuphttps://t.co/T4wZJd9pVl
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
मार्कस स्टोइनिस ने खेली 18 बॉल में 59 रन की धमाकेदार पारी
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मार्कस स्टोइनिस ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल में 59 रन की पारी खेली।
Stoinis sends it into the stratosphere!
We can reveal that this 6 from Stoinis is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from #AUSvSL. Grab your pack from https://t.co/EaGDgPxhJN to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/Gjgw5hWePt
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 327.77 का रहा।
Absolute carnage 💥
For his stunning innings of 59* off just 18 balls, Marcus Stoinis is the @aramco Player of the Match 🔥 pic.twitter.com/1PrIlObnw1
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
उन्होंने 17 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, ये किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की सबसे तेज फिफ्टी है।वहीं, कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से 42 बॉल में 31 रन निकले।
Marcus Stoinis with a historic knock in Perth 🙌
📺 Highlights: https://t.co/kW9LDPuZq7#T20WorldCup pic.twitter.com/5VC1toPiIA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 25, 2022
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 120 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। असालंका और चमिका करुणारत्ने ने इसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप में 15 गेंद में 37 रन जोड़ दिए और टीम का स्कोर 157/6 तक पहुंचा दिया।
श्रीलंका टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीत चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडे।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड।