विराट कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कमाल की पारी से यह बता दिया कि उन्हे विश्व क्रिकेट में चेज मास्टर कहा जाता है। उन्होंने एक बार फिर से रनचेज में अपना लोहा मनवाया है। कोहली ने रविवार (23 अक्तूबर) को पाकिस्तान के जीत छीन कर भारत की झोली में डाल दि। कोहली की इस पारी के मुरीद उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या भी हैं। पांड्या ने तो मैच के बाद यहां तक कह दिया कि वह उनके लिए गोली खाने तक को तैयार थे।
बीसीसीआई ने सोमवार (24 अक्तूबर) को एक वीडियो शेयर किया है, इसमें हार्दिक पांड्या ने कोहली का इंटरव्यू लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैच के दौरान वह गोली खा लेते, लेकिन विराट को आउट नहीं होने देते। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कोहली ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर 40 रन बनाए। अश्विन ने अपने करियर का सबसे यादगार एक रन बनाया।