टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) : टी20 वर्ल्ड कप जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें थे इंतजार को खतम करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। रविवार यानी 16 अक्टूबर को पहला क्वालिफाइंग राउंड श्रीलंका और नामीबिया के बिच हुआ जिसमें बड़ा उलटफेर करते हुए नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराया।
आज यानी 17 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेल रही है। टीम इंडिया इस मैच के बाद 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलने उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा इन 2 मैचों के जरिए बेस्ट प्लेइंग 11 ढूंढने की कोशिश करेंगे।
टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसा पर बनाए 186 रन
वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, वहीं सूर्याकुमार यादव ने 50 रन की पारी खेली ।
Australia have a task on their hand in their warm-up game to chase down a huge total set by India. 👀
South Africa, on the other hand, are on course to chasing down a modest total. 👊
Head to our app and website to follow the action 👉 https://t.co/0dflKeWhpT pic.twitter.com/nszBs7mTsi
— ICC (@ICC) October 17, 2022
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल जो कि अच्छे फॅार्म में हैं, केएल राहुल ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 57 रनों कि पारी खेली ।
Fifties from KL Rahul and Suryakumar Yadav help India post a total of 186/7 👏#AUSvIND | Scorecard: https://t.co/XYhp7ckaK6 pic.twitter.com/Np44CdZj7m
— ICC (@ICC) October 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वार्म अप मैच टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी किया । ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
#T20WorldCup 2022 warm-ups 🚨
Australia have won the toss and elected to field against India, while South Africa will bowl first against New Zealand.
📝 #AUSvIND scorecard: https://t.co/XYhp7ckaK6
📝 #NZvSA scorecard: https://t.co/mQSxE6KZyD pic.twitter.com/yIl3rEO9ys— ICC (@ICC) October 17, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा , जोश हेजलवुड।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।