इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ashish Nehra Head Coach of Ahmedabad Team: इस बार आइपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमें खेलने उतरेंगी जिसमें पहली लखनऊ और दूसरी अहमदाबाद टीम है। लखनऊ ने अपनी टीम के कोच और मेंटर की घोषणा कर दी है। अब अहमदाबाद ने भी अपनी टीम खड़ी करने का काम शुरू कर दिया है। आइपीएल 2022 के लिए इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच की जिम्मेदारी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को मिली है।
विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने की लाइन में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। आशीष नेहरा इससे पहले आरसीबी के कोच रह चुके हैं।
फ्रेंचाइजी को नहीं मिला लेटर ऑफ इंटेट Ashish Nehra Head Coach of Ahmedabad Team
अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अभी इन नामों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कर सकती है क्योंकि अभी तक फ्रेंचाइजी को लेटर आफ इंटेट नहीं मिला है। फ्रेंचाइजी को एलओआई मिलने के बाद ही वह ऐसा कर सकती है। आइपीएल से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि आशीष नेहरा इस टीम के हेड कोच होंगे जबकि सोलंकी टीम के बल्लेबाजी कोच और क्रिकेट निदेशक होंगे साथ ही गैरी को टीम का मेंटर बनाया जाएगा। इन सभी का इंटरव्यू फ्रेचाइजी के बड़े अधिकारी ले चुके हैं और इनके नाम पर मुहर लगा दी गई है।
नेहरा और गैरी को साथ काम करने का अनुभव Ashish Nehra Head Coach of Ahmedabad Team
इससे पहले आशीष नेहरा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच की भूमिका निभा चुके हैं साथ ही गैरी भी इस टीम के लिए काम कर चुके हैं। आशीष नेहरा को गैरी के साथ काम करने का अनुभव है क्योंकि जब गैरी टीम इंडिया के कोच थे तब आशीष भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे। आशीष नेहरा पिछले दो सीजन आइपीएल में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े थे। इस बार हेड कोच के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने हां कर दी। आशीष नेहरा भारतीय टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
Read More: IND vs SA 2nd Test Day2 भारत के पेस अटैक से है दक्षिण अफ्रीका को दूसरे दिन जल्दी समेटने की उम्मीद
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps भारत की पारी 202 पर सिमटी, स्टंप्स तक अफ्रीका का स्कोर 35/1
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 1 Lunch पुजारा-रहाणे फिर नाकाम, लंच तक भारत का स्कोर 53/3
Also Read : 2nd Test IND vs SA First Inning: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को किया LBW