इंडिया न्यूज़ | Jadeja : एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबलों में पहुचने वाली टीम इंडिया को जडेजा के रूप में बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें की ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए है। जडेजा के स्थान पर टीम में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जडेजा टीम का में खेले थे।
एशिया कप 2022 में जडेजा का प्रदर्शन
आपको बता दें की जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 29 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जिसमें उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 11 रन दिए थे। दूसरे लीग मैच में हांगकांग के विरूद्ध जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी चटकाया था। वहीं, फ्री हिट पर उन्होंने शानदार थ्रो करते हुए एक रनआउट भी किया था।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।
Read More : कोविड-19 के कारण से हांगकांग और मकाऊ में BWF हुआ रद्द
Also Read : जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एच एस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत हुए बाहर
Also Read : पेरिस ओलंपिक 2024 में आयोजकों ने काटा 30-40% तक बजट, फ्रांस की गिरती इकोनॉमी के चलते लिया फैसला
Also Read : टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला बढ़िया मैच विनर, मिडिल ऑर्डर हुआ और मजबूत
Also Read : जापान ओपन 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत किदांबी, लक्ष्य सेन और साइना हुए बाहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube