इंडिया न्यूज़ | BWF cancel : विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हांगकांग में होने वाले हांगकांग ओपन सुपर 500 और मकाउ में होने वाले मकाउ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए रद्द कर दिया है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि “कोविड19 महामारी के इस मौहाल में और क्वारंटाइन नियमों को थोड़ा आसान करने के लिए हांगकांग बैडमिंटन महासंघ अपनी सरकार से बात कर रही थी, लेकिन क्वारंटाइन के सख्त नियमों पर कोई छूट नहीं दी गई, क्वारंटाइन के सख्त नियम अभी भी सभी विदेशी खिलाड़ियों पर लागू हैं। जिसके कारण अब टूर्नामेंट रद्द करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।”
1 नबंम्वर से होना था मकाउ ओपन सुपर 300 का आरंभ
वहीं, दूसरी तरफ मकाउ में भी क्वारंटाइन के सख्त नियमों, यात्रा और प्रवेश प्रतिबंध के कारण बैडमिंटन महासंघ मकाउ ने विश्व बैडमिंटन महासंघ को बता दिया है कि इन परिस्थितियों में टूर्नामेंट करवाना संभव नहीं है। मकाउ ओपन सुपर 300 का आरंभ 1 नबंम्वर से और समापन 6 नबंम्वर को होना था। हांगकांग ओपन सुपर 500 इस साल 8 नबंम्वर से 13 नबंम्वर तक होना था। जापान ओपन के बाद बैडमिंटन टूर्नामेंट यूरोप से होते हुए डेनमार्क, फ्रांस औऱ जर्मनी जायेगी।
Read More : जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एच एस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत हुए बाहर
Also Read : पेरिस ओलंपिक 2024 में आयोजकों ने काटा 30-40% तक बजट, फ्रांस की गिरती इकोनॉमी के चलते लिया फैसला
Also Read : टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला बढ़िया मैच विनर, मिडिल ऑर्डर हुआ और मजबूत
Also Read : जापान ओपन 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत किदांबी, लक्ष्य सेन और साइना हुए बाहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube