Saturday, October 19, 2024

एशिया कप 2022 में 4 दिन बाकी, 27 अगस्त को पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच, जानिए पूरी जानकारी

वैभव शुक्ला, नई दिल्ली | Asia Cup 2022 Full Schedule : एशिया कप 2022 शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन बाकि रह गए हैं। इस बार टूर्नामेंट का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। जिसके बाद यूएई में इसका आयोजन किया जा रहा है।

एक टीम का ऐलान बाकी

Asia Cup 2022 Full Schedule

इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इस साल भारत के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एशिया कप में एक अन्य टीम की घोषणा अभी बाकि है इसका फैसला संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सिंगापुर और हाँग काँग के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद होगा। जो भी टीम इन चारों में विजेता होगी वही एशिया कप 2022 में भाग लेगी।

28 को भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं, भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा। अभी तक 14 बार आयोजित एशिया कप में भारत ने 7 बार, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। जबकि भारत 3 बार, श्रीलंका 6 बार, पाकिस्तान 2 बार और बांग्लादेश 3 बार उप – विजेता रहा है।

1984 में हुई थी एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप क्रिकेट जगत के कुछ बेहद मशहूर और लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक है। इसकी शुरुआत पहली बार वर्ष 1984 में हुई थी। तब इसके पहले एडिशन का आयोजन यूएई में किया गया था। इसके बाद से 2018 तक एशिया कप 14 बार आयोजित हो चुका है। एशिया कप का 15वां संस्करण 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है।

सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।

एशिया कप के लिए सभी टीमों की स्क्वॉड इस प्रकार है-

Asia Cup 2022 Full Schedule

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
स्टैंडबाय : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
रिजर्व खिलाड़ी : निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्‍तान), अनामुल हक, मुशफ़‍िकुर रहीम, अफ़‍ि‍फ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्‍लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्‍मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्‍ताफ़‍िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्‍बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्‍कीन अहमद।

श्रीलंका : शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2022 Full Schedule

पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई

कहां देखें एशिया कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2022 का लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, मोबाइल पर इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं। भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

Read More : FIFA बैन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CAO को किया भंग

Also Read : बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में साइना नेहवाल ने की जीत के साथ शुरूआत, त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी जीते अपने मुकाबले

Read More : एशिया कप 2022 को लेकर सभी टीमों द्वारा जारी खिलाड़ियों की लिस्ट

Read More : फीफा के एआईएफएफ पर निलंबन का असर भारत की चैंपियन महिला फुटबॉल टीम पर, उज्बेकिस्तान में फंसी गोकुलम केरला एफसी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Paralympics Games Paris 2024: मनीष नरवाल ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल 

India News (इंडिया न्यूज), Manish Narwal Wins Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक...

IPL 2025: MI को छोड़ सकते है सूर्यकुमार यादव, इस टीम के बनेंगे कप्तान

India News (इंडिया न्यूज), Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव टी20 के...

Manu Bhaker के इस अंदाज के कायल हुए लोग, वीडियो हुआ वायरल

ndia News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Dance Video: पेरिस ओलंपिक...

WTC Points Table:पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका ,अंक तालिका में बदलाव

India News (इंडिया न्यूज़), WTC Points Table: टेस्ट मैच में...