इंडिया न्यूज़, Jasprit Bumrah Suffers Serious Injury : अगस्त में होने वाले एशिया कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल न करने का सबसे बड़ा कारण उनका चोटिल होना है। मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार बताया जा रहा है ही उनकी चोट गंभीर है। इसके बाद से यह सवाल बना हुआ है की वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में शामिल हो सकेंगे या नहीं।
हालांकि बीसीसीआई के द्वारा कोई अधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के द्वारा बुमराह को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कहा गया है ताकि वह जल्दी से ठीक हो सके। यह भी कहा जा रहा है की उनके फिट होने में ज्यादा समय भी लग सकता है।
अनोखे बॉलिंग एक्शन से चोटिल होते है बुमराह
जसप्रीत बुमराह पहले भी चोटिल होे गए थे जिसकी वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे थे। 2019 में वर्ल्ड कप के बाद पीठ में चोट लगने की वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे थे। उनकी पीठ के निचले भाग में स्ट्रेस फ्रेक्चर आया था। इसके बाद वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर रहे थे। वापसी के काफी समय बाद भी वे पूरी तरह से फॉर्म में नहीं लौट सके थे। बुमराह का बार-बार चोटिल होने की सबसे बड़ा कारण उनका अनोखा बॉलिंग स्टाइल है। जिस तरह से वे बॉलिंग करते हैं, उससे उनकी पीठ पर काफी जोर पड़ता है।
हर्षल पटेल भी चोट लगने के कारण है बाहर
27 अगस्त से हाने वाले एशिया कप में बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ही चोटिल होने की वजह से बाहर हैं। ऐसे में युएई में होने वाले आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है उन तीनों में भुवनेश्वर कुमार, युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं।
टी20 मुकाबलों के दौरान तेज गेंदबाज ज्यादा होते है चोटिल
हमने अकसर सुना है की टी20 मैचों के दौरान ज्यादातर तेज गेंदबाज ही चोटिल होते है। पिछले कुछ महिनों में देखा जाए तो टी-20 के ज्यादा मैच होने से खिलाड़ियों के चोटिल होने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। एक स्टडी के अनुसार टी-20 मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों की चोट में 10% तक बढ़ोतरी हुई है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान तेज गेंदबाजों को ही भुगतना पड़ाता है, जिनमें चोट के मामले 18% तक बढ़ गए हैं। फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े 28 प्लेयर चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हैं।
Read More : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर
Read More : होशियारपुर पहुंची द ग्रेट इंडिया रन, 5वें दिन धावकों ने 100 किलोमीटर दौड़ की पूरी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube