वैभव शुक्ला, नई दिल्ली | Neetu Ghanghas : बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो 2022 में भारत को बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। हरियाणा की युवा बॉक्सर नीतू घंघास ने यह पदक महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान को शिकस्त देकर भारत की झोली में डाला है।
यह मुकाबला नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता। पांचों जजों ने एक मत होकर उन्हें 5-0 से विजय घोषित किया। फाइनल मुकाबले में नीतू का सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल वाला आक्रामक रूप देखने को मिला। नीतू लगातार इंग्लैंड की बॉक्सर पर मुक्कों की बारिश करतीं रहीं। पहले राउंड में नीतू को 5 में से 4 जजों ने 10-10 अंक दिए। दूसरे और तीसरे राउंड में भी ऐसी ही बढ़त देखने को मिली। आखिर में जजों का फैसला नीतू घंघास के हक में रहा।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में विरोधियों पर पड़ीं भारी
नीतू ने सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त दी थी। इस मैच के तीसरे राउंड में प्रियंका पर बिना रुके मुक्कों की बारिश कर दी थी। तभी रेफरी को खेल रोककर नीतू को विजेता घोषित करना पड़ा था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी नीतू ने विपक्षी आयरिश बॉक्सर क्लाइड निकोल पर इस कदर मुक्के बरसाए थे कि दूसरे राउंड के बाद ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में लिया हिस्सा
21 साल की नीतू ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है। वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेलीं। नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव से हैं। वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना में स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग लेने जातीं थीं। नीतू ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में कोई पदक अपने नाम किया है और वो भी गोल्ड। नीतू यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 और 2018 में स्वर्ण जीत चुकी हैं।
Read More : राष्ट्रमंडल खेलों 2022: इंग्लैंड को हरा, फाइनल में पहुंचा भारत