वैभव शुक्ला, नई दिल्ली Boxer Amit Panghal confirmed another medal : बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन पर जीत के साथ देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। अमित पूरे मुकाबले में विरोधी बॉक्सर के ऊपर हावी रहे और उन पर जमकर मुक्कों की बारिश की। ऐसा लग रहा था कि जैसे अमित काफी कम अनुभव वाले बॉक्सर के खिलाफ ये रिंग में उतरे हैं।
विरोधी पर रहे हावी
वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल जीतने के बाद भारतीय बॉक्सरों ने भी अब कॉमनवेल्थ में अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। अमित टैक्निकली भी अपने विरोधी बॉक्सर के ऊपर काफी हावी नजर आ रहे थे। पहले दो राउंड में अमित ने ‘गार्ड डाउन’ रखते हुए मुलीगन को आक्रामक होने के लिये उकसाया लेकिन फुर्ती से उनकी पहुंच से बाहर हो गये।
निकहत और नीतू भी सेमीफाइनल में
बीच बीच में उन्होंने बायें हाथ से मुक्के जड़कर 20 साल के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को पछाड़ा। आखिरी राउंड में उन्होंने ‘वन-टू’ के संयोजन से मुक्के जड़े और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा पदक पक्का किया। निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में बनाई जगह, पक्का किया मेडल
ये भी पढ़ें : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को 4-1 से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : बॉक्सिंग में जैस्मिन ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को हराया, पक्का किया पदक
ये भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के 7वें दिन कई मेडल दांव पर, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें : छठे दिन भारत की झोली में आए पांच पदक, स्क्वॉश में सौरव ने किया कमाल, लवलीना हुईं बाहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube