वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर शानदार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के छठे दिन लवप्रीत सिंह ने 109kg भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत ने अब तक वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड समेत कुल 9 मेडल जीते हैं।
स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 192 किलो वजन उठाया। भारत का यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में 14वां मेडल है। कॉमनवेल्थ गेम्स में लवप्रीत का ये पहला मेडल है। पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
क्लीन एंड जर्क में तीसरे स्थान पर मौजूद
मुकबले में एक समय ऐसा भी आया जब भारत के हाथ से ब्रॉन्ज मेडल भी निकलता नजर आने लगा था। लवप्रीत ने क्लीन एंड जर्क में अपने तीनों अटैम्प पूरे किए और तीसरे स्थान पर मौजूद थे।
मगर तभी ऑस्ट्रेलिया के जैक्सन ने अपने दूसरे अटैम्प में 202 किलो वजन उठा लिया और तीसरे प्रयास में 211 किलो का वजन उठाने की तैयारी में थे। हालांकि वो अपने तीसरे प्रयास में फेल हो गए।
लवप्रीत का प्रदर्शन
स्नैच राउंड में लवप्रीत ने पहले प्रयास में 157 किग्रा भार उठाने का फैसला किया। इसमें वह सफल भी रहे। इसके बाद उन्होंने भार को बढ़ाते हुए 161 और 163 किलो भार भी उठाया।
क्लीन एंड जर्क राउंड में लवप्रीत ने पहले प्रयास में 185 किलो भार उठाकर बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद दूसरे प्रयास में 189 और तीसरे प्रयास में 192 किलो का भार उठाया। कुल मिलाकर लवप्रीत 355 किग्रा भार उठाने में सफल रहे।
CWG 2022 में इस उपलब्धि से खुश हूं: लवप्रीत
लवप्रीत ने मुकाबले के बाद कहा कि “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मेरा पहला बड़ा पदक है और मैंने पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मैं शुरू में दबाव महसूस कर रहा था लेकिन फिर धीरे-धीरे शांत हो गया जिससे मुझे धीरे-धीरे सुधार करने में मदद मिली। मैंने सिल्वर के लिए काफी कोशिश की लेकिन मुकाबला कड़ा था। फिर भी, मैं इस उपलब्धि से खुश हूं।”
CWG 2022
ये भी पढ़ें: पुरुषों के हाई जंप में तेजस्विन शंकर ने जीता कांस्य पदक, एथलेटिक्स में भारत को दिलाया पहला मेडल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube