इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd Test Toss : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानसबर्ग के वांडर्स के मैदान में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
इस मुकाबले की सबसे बड़ी खबर यह है कि इसमें विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल को इस मैच में भारत की कप्तानी सौंपी गई है।
राहुल ने बताई विराट के बाहर होने की वजह (IND vs SA 2nd Test Toss)
केएल राहुल ने विराट के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की वजह बताई है। टॉस के दौरान राहुल ने कहा कि विराट कोहली की कमर में चोट है। जिसके कारण वें इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। फिजियो उनकी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वें अगले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
राहुल कर रहें हैं टीम की कप्तानी (IND vs SA 2nd Test Toss)
दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहें हैं। केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि अपने देश की कप्तानी करना हर खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है और यह हर खिलाड़ी का सपना होता है। हमने इस सीरीज में एक अच्छी जीत हांसिल की है और उम्मीद यही है कि हम इसे जारी रखेगें।
हमने वास्तव में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच को लेकर टीम बेहद उत्साहित हैं। हमने टीम में एक ही बदलाव है। विराट की जगह हनुमा विहारी टीम में आए हैं।
IND vs SA 2nd Test Toss
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 1 जोहानसबर्ग में ही सीरीज जीत पर होगी भारत की नजर
Connect With Us: Twitter Facebook